गिरिराज बोले- शाहीन बाग में सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा

दिल्ली चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के निशाने पर फिर शाहीन बाग है. इस बार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शाहीन बाग को सुसाइड बॉम्बर बनाने का अड्डा बता दिया. गिरिराज सिंह ने साजिश का भी इशारा किया है. गिरिराज सिंह ने कहा, 'यह शाहीन बाग अब सिर्फ आंदोलन नहीं रह गया है, यहां आत्मघाती हमलावरों का जत्था बनाया जा रहा है. देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है.'


शाहीन बाग वालों को 370 और राम मंदिर का दर्द


शरजील का मुद्दा उठाते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, 'शाहीन बाग़ से क्या कहा जा रहा है? वहां छोटे-छोटे बच्चे क्या कह रहे हैं? शरजील इमाम जैसे लोग भारत तोड़ने की बात कर रहे हैं. वहां 1947 की तर्ज पर देश को बांटने की बात की जा रही है. शाहीन बाग आंदोलन के पीछे सीएए का दर्द नहीं हैं उसके पीछे 370 और राम मंदिर का दर्द हैं जो अब निकल रहा है.'


उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबके पास विरोध करने का अधिकार है लेकिन वो बात करने को तैयार ही नहीं है. शाहीन बाग