दिल्ली में प्रचार का आखिरी दिन, मैदान में उतरेंगे निरहुआ, ग्रेट खली, साइना नेहवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. आज आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)और कांग्रेस के स्टार प्रचार वोटरों को लुभाने के लिए अपना आखिरी दांव खेलेंगे. सुबह से शाम तक मैराथन प्रचार का दौर जारी रहेगा. चुनाव के मद्देनजर जहां बीजेपी के 200 से ज्यादा सांसद राजधानी में कैंप कर रहे हैं, तो वहीं आम आदमी पार्टी के स्टार कैंपेनर और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे. उधर कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी आखिरी दांव चलेंगे. एक नजर आज की बड़ी चुनावी रैलियों पर...


अमित शाह करेंगे रोड शो


गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे सीमापुरी विधानसक्षा क्षेत्र में होंगे. वो नंदर नगरी, टांगा स्टैंड से दिलशाद गार्डेन की यात्रा करेंगे. उसके बाद दोपहर दो बजे हरिनगर विधानसभा क्षेत्र के शेडले पब्लिक स्कूल और घंटा घर इलाके का दौरा करेंगे. शाम तीन बजे के करीब मादीपुर विधानसभा क्षेत्र के मैट्रो स्टेशन पहुंचेंगे. जहां से पश्चिमपुरी पॉकेट-3 तक की यात्रा करेंगे. 


 जगत प्रकाश नड्डा दो रोड शो करेंगे


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सुबह 11 बजे के करीब मुंडका विधानसभा में रोड शो करेंगे. नड्डा नागलोई रेलवे स्टेशन से स्वर्ण पार्क तक पैदल मार्च करेंगे. इसके अवाला वो दोपहर 12.30 बजे तक सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे. जहां वो एचजीएल लेबर कॉलोनी से मंगोलपुरी थाने तक यात्रा करेंगे.



 


 


भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव करेंगे नुक्कड़ सभा


दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ दोपहर दो बजे के करीब मालवीय नगर विधानसभा और शाम चार बजे छतरपुर विधानसभा के आया नगर, हंसा चौक पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे.


साइना नेहवाल करेंगी रोड शो


हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी आज दिल्ली में चुनाव प्रचार में उतरेंगी. साइना यमुना विहार और शाहदरा में रोड शो करेंगी.